लायंस क्लब आफ रांची ने जरूरतमंदों के बीच किया कंबल वितरण

States


Eksandeshlive Desk

रांची : लायंस क्लब आफ रांची के द्वारा लोकनायक जयप्रकाश नारायण पार्क एवं बिरसा शिक्षा निकेतन स्कूल जागनाथपुर में सफाई मित्रों एवं जरूरतमंद ग्रामीणों के बीच कंबल का वितरण किया गया।
क्लब के पूर्व अध्यक्ष श्याम सुन्दर शर्मा ने बताया की शहर में पिछले कुछ दिनों से शीत लहरी चल रही है। इसी को ध्यान में रख कर जरूरतमंद लोगों को ठंड से बचने के लिए गर्म कंबल का वितरण किया गया है।
कार्यक्रम को लायन अरविन्द मंगल एवं लायन सुमन मंगल ने प्रायोजित किया था। कार्यक्रम में मुख्य रूप से वार्ड 25 पूर्व पार्षद अर्जुन राम के अलावा लायन अध्यक्ष परविंदर जीत सिंह, लायन सिमलजीत कौर, लायन प्रो डॉ एच. बी. सिंह, लायन श्याम सुन्दर शर्मा, लायन अजय अग्रवाल, लायन, लायन एम. एस. जरूहार,लायन अरविन्द मंगल,लायन डॉ प्रदीप कुमार, लायन मनोज माहेश्वरी, लायन मंजुला जायसवाल, लायन दिलिप बंका, लायन मनीष गाड़ोदिया, लायन लेडी सुमन मंगल, लायन लेडी रश्मि अग्रवाल, लायन लेडी बिना बंका के अलावा बड़ी संख्या में लायन मेंबर्स उपस्थित थे।

Spread the love