राष्ट्रीय जनता दल की बैठक में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को जिताने का लिया गया निर्णय

Politics States

Eksandeshlive Desk

गिरिडीह : राष्ट्रीय जनता दल की बैठक सोमवार को जमुआ प्रखंड मैं किया गया । बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष नाथेश्वर ठाकुर एवं संचालन अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष मो सबदर अली ने किया । बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह बगोदर के पुर्व विधायक गौतम सागर राणा उपस्थित थे। बैठक में गिरिडीह जिला के विभिन्न प्रखंडों से प्रखंड अध्यक्ष एवं सभी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष ने भाग लिया। बैठक मैं उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने कहा कि कार्यकर्ता किसी भी पार्टी का रीढ होता है । कार्यकर्ताओं के बदौलत हैं किसी भी संगठन को मजबूती मिलती है। श्री राणा ने कहा कि भाजपा के लोग नारा लगाते हैं कि अबकी बार चार सौ पार इस नर से लोगों को सबक सिखाने की जरूरत है भाजपा की केंद्र सरकार चार सौ पार का मतलब है भाजपा के लोग लोकतंत्र, देश में आपसी भाईचारा, तानाशाह और मीडिया को अपने पाले में करके देश को बर्बाद करने में लगे हुए हैं । केंद्र की तानाशाह सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है । लोकतंत्र एवं देश को बचाने के लिए इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में हम सभी राजद कार्यकर्ताओं को मिलकर काम करने की जरूरत है और जिताकर हमें लोकसभा भेजने का काम करना है। राष्ट्रीय जनता दल विचारधारा वाली पार्टी है इस पार्टी में सभी लोगों को मिलजुल कर काम करने की जरूरत है । वहीं राष्ट्रीय जनता दल की ओर से प्रत्येक बूथ पर दो-दो बुथ एजेंट बनाने का निर्देश दिया गया । प्रदेश महासचिव ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल आज भी मजबूत है ।युवा राजद जिला अध्यक्ष मोहम्मद इरफान आलम ने कहा कि हम लोग राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू जी के सच्चे सिपाही हैं और उनके दिशा निर्देश को पालन करते हुए इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को जीतने के लिए कदम से कदम मिलाकर चलने का काम करेंगे । अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष देवानंद हाजरा ने कहा कि कोडरमा लोकसभा क्षेत्र एवं जमुआ, बगोदर,राजधनवार, गिरिडीह जैसे विधानसभा क्षेत्र राजद का मजबूत जन आधार वाला क्षेत्र है । इस क्षेत्र में आज भी राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव जी एवं युवा सम्राट सह युवाओं का भविष्य बनाने वाले पूर्व उपमुख्यमंत्री मुख्यमंत्री (बिहार )तेजस्वी यादव के सपनों को साकार करने के लिए युवा कमर कस लिया है । अपने दोनों ही नेताओं की मार्गदर्शन और विकास के क्षेत्र में किए गए कार्यों का जन-जन तक पहुंच कर इंडिया गठबंधन के पक्ष में वोट देने की अपील लोगों से करना है और कोडरमा लोकसभा से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को जिताकर लोकसभा भेजने का काम करेंगे । मौके पर गिरिडीह प्रखंड अध्यक्ष दशरथ यादव, जमुआ प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद लाल बेग उर्फ सरफुद्दीन अंसारी, देवरी प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद इम्तियाज अंसारी, धनवार विधानसभा प्रभारी रामदेव यादव, तीतू यादव, नंदकिशोर यादव, तीसरी प्रखंड अध्यक्ष राज दरबार प्रखंड अध्यक्ष बिरनी प्रखंड अध्यक्ष एवं अन्य कई राज्य कार्यकर्ताओं ने अपना-अपना विचार रखा ।