लगातार बारिश से कच्चा मकान ढहा, मलबे में दबने से वृद्धा की मौत

360°

Eksandeshlive Desk

पश्चिम सिंहभूम : पश्चिम सिंहभूम जिले के सारंडा क्षेत्र के छोटानागरा पंचायत स्थित छोटाजामकुंडिया गांव में भारी बारिश के बीच दीवार गिरने से उसके मलबे में दबकर गंभीर रूप से घायल हुई महिला की सोमवार को मौत हो गयी। मृतका के परिजनों ने घटना को प्राकृतिक आपदा बताते हुए प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। दरअसल, रविवार को भारी बारिश के कारण यह दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक कच्चे मकान की मिट्टी की दीवार अचानक ढह गई, जिसमें 60 वर्षीय सन्मइत कुम्हार मलबे में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गईं और इलाज के दौरान सोमवार को राउरकेला के एक अस्पताल में उनकी मौत हो गई।

मृतका गंगदा पंचायत के मुखिया सुखराम उर्फ राजू शांडिल की सास थीं। मुखिया ने बताया कि घटना के वक्त उनकी सास घर में बैठी थीं, तभी मिट्टी की दीवार भरभराकर गिर गई। परिवार के लोगों ने तुरंत मलबा हटाकर उन्हें बाहर निकाला और गंभीर अवस्था में इलाज के लिए मनोहरपुर अस्पताल पहुंचाया। वहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें राउरकेला रेफर कर दिया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। मुखिया राजू शांडिल ने इस घटना को प्राकृतिक आपदा बताते हुए प्रशासन से सरकारी प्रावधानों के तहत मृतका के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग की है।

Spread the love