उपायुक्त ने कार्यों का जायजा लिया
चतरा: चतरा के लक्षण पुर स्थित भेड़ी फार्म को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है । बुधवार को उपायुक्त अबू इमरान ने हो रहे कार्यों का निरीक्षण किया । इस दौरान बताया गया कि पर्यटक स्थल में हो रहे कार्यो को निर्धारित समय सीमा 18 नवंबर के अंदर पूरा कर लिया जाएगा। मौके पर पहुंचे उपायुक्त इमरान कार्य की गति से खुश नजर आए। बताया गया कि कार्य पूरा होते ही उक्त पर्यटन स्थल का उद्घाटन भब्यता के साथ करने की योजना है। साथ ही जानकारी यह भी दी गई कि पूरा पर्यटक स्थल सीटीवी की निगरानी में रहेगा। इसके अलावे इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा कि राज्य और देश से आने वाले पर्यटकों को किसी तरह की कठिनाई न हो। बतादें जिला प्रसाशन इस पर्यटक स्थल के माध्यम से आसपास के बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने की योजना है।