लक्ष्य लेकर पढ़ाई करने से मिलेगी सफलताः आईपीएस रित्विकरित्विक

Education Ek Sandesh Live States

एबरो ने 10वीं 12वीं के मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

MUKESH
नामकुम: अखिल भारतीय ह्यूमन राइट ऑर्गेनाइजेशन की ओर से नामकुम प्रखंड कार्यालय परिसर भवन में प्रखण्ड के 9 विद्यालयों सरकारी स्कूल के माध्यमिक व प्लस टू के 10वीं 12वीं के 44 मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह में पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के शुरूआत में मुख्य अतिथि के रूप में प्रशिक्षु आईपीएस सह नामकुम थाना प्रभारी रित्विक श्रीवास्तव व विशिष्ट अतिथि नामकुम विकास पदाधिकारी ज्ञान शंकर जायसवाल, प्रखड शिक्षा पदाधिकारी विजय लक्ष्मी, बीपीओ विजय कुमार व एबरो के प्रमुख मनोज कुमार सिंह ने भारत माता के तस्वीर पर दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रित्विक श्रीवास्तव ने कहा कि छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ अपने लक्ष्य रखना बहुत ही जरूरी है। बिना लक्ष्य के कोई भी मंजिल हासिल नहीं किया जा सकता है। साथ युवापीढ़ी को महत्वाकांक्षी बनना जरूरी है। वहीं पढ़ाई कर रहें बच्चों को अपने गांव से बाहर निकला चाहिए तभी हमें बाहर की विकास व अन्य की जानकारी भी रखना बहुत ही जरूरी है। मुख्य अतिथि ने प्रोजेक्ट हाई स्कूल बरगांवा की छात्रा ने पलवी कुमारी दसवीं में 92 प्रतिशत लाकर पहले स्थान रही। समारोह के दौरान अग्रेजी में सम्मान समारोह की जानकारियों को रखा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एबरो झारखण्ड के राज्य अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षा के साथ संस्कार जरूरी है, बच्चे माता-पिता व गुरुजन का आदर करने से ही जीवन मे सफल होंगे। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया विगत एबरो 15 वर्षो से बेहतर कार्य के लिए सम्मान समरोह का आयोजन कर सम्मानित करती आ रही है।

इस मौके पर विशेष अतिथि बीडीओ ज्ञान शंकर जायसवाल ने कहा मनुष्य जीवन के लिए हम से भी अधिक शिक्षा का महत्व और ज्यादा। इसीलिए बच्चों को चाहिए कि वह शिक्षा बेहतर तरीके से करें। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अंजेश कुमार व धन्यवाद ज्ञापन विजय कुमार ने किया। सम्मान समारोह में पहली बार बीआरसी, सीआरसी व शिक्षाको के लिए सम्मानित किया गया है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधानाध्यापिका ज्योति कुमारी, सीआरपी वीरेन्द्र कुमार,कार्यक्रम को सफल बनाने मे अमरेंद्र कुमार लाभ,, कृष्णा कुमार, संतोष सिंह, अनिल कुमार का अहम योगदान रहा। मौके पर करुणा सिंह,अनुपम शुक्ला, दिनेश प्रसाद सिंह, शमीम फिरोज, अभयनायक,घनश्याम कोइरी,, आनंद कुडू,सहित सभी प्रधानाध्यापक,, अभिभावक एवं काफी संख्या मे छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Spread the love