एशिया का सबसे गर्म सूर्यकुंड में लगा मकर संक्रांति मेला, हजारों लोगों ने लगाई डुबकी 

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

हजारीबाग: बरकट्ठा प्रखंड में एशिया का सबसे गर्म सूर्यकुंड है। यहां मकर संक्रांति के अवसर पर मेले का आयोजन किया गया है। 15 दिवसीय मेले का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, स्थानीय विधायक अमित यादव ,सदर विधायक प्रदीप प्रसाद समेत कई लोगों ने सामूहिक रूप से किया। मेले में दूसरे राज्य से भी लोग पहुंचते हैं तथा देवघर श्रावणी मेला के बाद झारखंड का यह दूसरा सबसे बड़ा मेला होता है। यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मकरसंक्रांति के अवसर पर कुंड में डुबकी लगाकर स्नान किया। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने लोगों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी साथ ही उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र को विकसित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा क्योंकि यह मेला ऐतिहासिक है जहां झारखंड के अलावा देश के दूसरे राज्यों से भी लोग पहुंचते हैं।