Eksandeshlive Desk
बेरमो : बेरमो कोयलांचल के सीसीएल ढोरी एरिया अंतर्गत ढोरी खास इंक्लाइन के तत्वावधान मे सोमवार को चपरी स्थित 7-8 इन्कलाइन में समारोह आयोजित कर जीएम मनोज कुमार अग्रवाल और पीओ रंजीत कुमार सिंह ने बेहतर काम करने वाले दो दर्जन से अघिक कामगारो को उपहार देकर सम्मानित किया। पीओ श्री सिंह ने कहा कि 2023 -24 का कोयला उत्पादन का लक्ष्य 1 लाख को पार करते हुए 1लाख 37 हजार टन किया। कहा कि कोल इंडिया सहित ढोरी क्षेत्र लगातार प्रगति की और अग्रसर है। इसमें कामगारों, अधिकारियों का भी अहम योगदान है। प्रबंधन मजदूरों के सुविधाओं के लिए संकल्पित है। मौके पर एसओ माइनिंग अमिताभ तिवारी,एसओ सी उज्जवल कुमार सिंह, एसओ ईएंडएम जयशंकर प्रसाद,एरिया क्वालिटी ऑफिसर बीबी सिंह, एएफएम राजीव कुमार, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाघिकारी सीताराम उड़के, इंजीनियर अभिषेक कुमार, सहित हीरालाल रविदास, तुलसी प्रसाद महतो ,रामाशंकर सिंह, बबन रजक, श्री राम कुशवाहा आदि मौजूद थे।