चैत्र की पहली सोमवारी को प्रसिद्ध तीर्थस्थल झारखण्डधाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Religious States

Eksandeshlive Desk

 जमुआ। झारखण्डधाम में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ हुई।चैत्र माह की पहली सोमवारी को श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ झारखण्डधाम हमेशा की तरह इस बार भी  रही है। श्रद्धालुओ ने इस मौके का फायदा उठाते हुए झारखण्डधाम का रुख किया।

श्रद्धालुओं ने मुख्य छतविहीन मन्दिर के अलावे पार्वती मन्दिर, बजरंगबली मन्दिर,राधाकृष्ण मन्दिर,सरस्वती मन्दिर,वैष्णो देवी मंदिर,पंच मुखी हनुमान मंदिर,संतोषी माता मंदिर में पूजा अर्चना किया ।51 फीट के हनुमान मंदिर का दर्शन पूजन किया।पूजा के पूर्व श्रद्धालुओ ने पवित्र शिवगंगा में डुबकी लगाई।चन्द्रकूप से पवित्र जल को कलशों में भरकर अपने अपने तीर्थ पुरोहितों से जल को अभिमंत्रित करवाया।फिर पवित्र शिवलिंग का जलाभिषेक किया।ब्यवस्था सम्बन्धी कार्य नरेश पण्डा,नकुल पण्डा,निधि पण्डा,राजेन्द्र पण्डा,अंकित पण्डा,विकेन्द्र पण्डा,सुनील पण्डा,किशोर पण्डा,सुभाष पण्डा,मनोज पण्डा सहित कई लोग थे।चैत्र माह के महत्व के बाबत बतलाते हुए पण्डित कन्हैयालाल शास्त्री ने कहा भगवान भोलेनाथ के आराध्य भगवान श्री राम का जन्मोत्सव भी ऐसी है।कहा की रामनवमी के त्योहार की धूम पूरी दुनियां में इसी माह में रहती है।इसलिए चैत्र माह  शिवभक्तों एवं राम भक्तों दोनों को प्रिय है।