भारतीय रेलवे जल्द ही झारखंड और बिहार के यात्रियों को एक नया तोहफा देने जा रही है. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक रेलवे अप्रैल महीने से हटिया से पटना के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन शुरू करने वाली है. इस संबंध में रेलवे ने अपनी तरफ से तैयारी पूरी कर ली है.
कयास लगाए जा रहे है कि पटना से जनशताब्दी के खुलने के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस को खोला जाएगा और उसमें लगभग सहमति भी बन गई है. वंदे भारत एक्सप्रेस का रूट पटना से खुलकर जहानाबाद, गया, कोडरमा, हजारीबाग टाउन, बरकाकाना से टाटीसिलवे और रांची जंक्शन होते हुए हटिया पहुंचेगी. हटिया से पटना के लिए ट्रेन हटिया स्टेशन से दोपहर में खुलेगी और रात 9 बजे के करीब पटना पहुंचेगी. इस कर्म में भी ट्रेन निर्धारित स्टेशनों पर ही रुकेगी.
उद्घाटन की तिथि अभी तय होनी बाकी है, जैसे ही तीथि पर निर्णय आता है. ट्रेन के परिचालन की सूचना सार्वजनिक कर दी जाएगी. हालांकि, रेल अधिकारी अभी कुछ कहने से बच रहे हैं. सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री वंदे भारत को हरी झंडी दिखा कर ट्रेन को रवाना करेंगे.
जानकारी के अनुसार हटिया से पटना के लिए वंदे भारत दोपहर के 2 बजकर 30 मिनट पर खुलेगी और रात के 9 बजकर 15 मिनट पर पटना पहुंचेगी. वहीं, पटना से ये ट्रेन सुबह के 6 बजकर 45 मिनट पर खुलेगी और दोपहर के 1 बजकर 45 मिनट पर हटिया पहुंचेगी.
मिली जानकारी के अनुसार शुरुआती दिनों में ट्रेन की रफ्तार कम रहेगी. बाद में धीरे-धीरे रफ्तार को बढ़ाया जाएगा. परिचालन की सूचना के बाद यात्री अपने टिकट की बुकिंग करा पाएगें और सफर का आनंद उठा पाएगें.