लोहरदगा जिला में मतदान प्रक्रिया हुआ शांतिपूर्ण

360° Ek Sandesh Live Politics

Eksandesh Desk

लोहरदगा: विधानसभा आम निर्वाचन, 2024 अंतर्गत प्रथम चरण में लोहरदगा जिला में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण संचालित हुआ। जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण, पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमां ने नियमित बूथों का निरीक्षण किया और मतदान प्रक्रिया को निरंतर गतिशील बनाये रखने के निर्देश दिये। उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक द्वारा कुडू के चांपी स्थित बूथ, चिरी में राजीकीयकृत उत्क्रमित उच्च विद्यालय चिरी, कुटमू स्थित यूनिक बूथ प्राथमिक विद्यालय कुटमू आदि शामिल है।

पुलिस प्रेक्षक द्वारा कैमो स्थित यूनिक बूथ राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय कैमो, राजकीय मध्य विद्यालय कैरो समेत अन्य बूथों का निरीक्षण किया गया। प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों द्वारा अपने-अपने प्रखण्डों में अवस्थित बूथों व नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा नगर परिषद क्षेत्र के बूथों में लगातार मतदान प्रक्रिया की मॉनिटरिंग की जा रही थी। साथ ही वृद्ध/दिव्यांग मतदाताओं को आवश्यक सुविधा, व्हीलचेयर, वोलेंटियर की सुविधा उपलब्ध करायी गयी थी। जिला स्तर पर सभी बूथों में की जा रही वेबकास्टिंग व वीडियोग्राफी की लगातार जिला निर्वाचन पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, अनुमण्डल पदाधिकारी द्वारा मॉनिटरिंग की गई। समय-समय पर धीमी पड़ रही मतदान प्रक्रिया को तेज करने के निदेश दिये गये।

जिला के सभी मतदान केंद्रों में मतदान सुबह 7 बजे से प्रारंभ हो गया। 72-लोहरदगा (एसटी) विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 324 मतदान केंद्रों में मतदान हुआ। सुबह 9 बजे तक 14.97 प्रतिशत, 11 बजे तक 33.44 प्रतिशत, दोपहर 1 बजे तक 51.53 प्रतिशत, दोपहर 3 बजे 65.99 प्रतिशत और शाम पांच बजे तक 73.21 प्रतिशत (अनुमानित) मतदान हुआ।