Mustafa Ansari
रांची : बीआईटी मेसरा थाना क्षेत्र के केदल गांव में शांतिपूर्ण तरीके से मुहर्रम पर्व संपन्न कराने को लेकर मोहर्रम कमेटी केदल की ओर से थाने में आकर प्रभारी के कार्यालय कक्ष में थाना प्रभारी रौशन कुमार सिंह व पुअनि अभय कुमार,सअनि जुल्फीकार अली एवं सत्रुधन कुमार को शुक्रवार की देर शाम को सम्मानित किया गया। सबसे पहले मोहर्रम कमेटी के पदाधिकारियों ने थाना प्रभारी समेत अन्य अधिकारियों को फूल माला पहनाकर और बुके देकर स्वागत किया। कमिटी की तरफ से सम्मानित करते हुए उनको पगड़ी बांधी गई। इससे पूर्व मिठाई खिलाकर उन्हें मुंह मिठा कराया गया। बताया गया कि मुहर्रम जैसा बड़ा पर्व बीआईटी मोड़ केदल में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में पुलिस प्रशासन की अहम भूमिका रही।
थाना प्रभारी रौशन कुमार भी उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होने के बावजूद इलाके में हमेशा तैनात रहे। साथ ही उनके नेतृत्व में पुलिस के कई जवान भी अलर्ट मोड में रहे। लोगों ने बताया की थाना प्रभारी लगातार हर क्षेत्र में गश्ती करते रहे। वहीं इस दौरान थाना प्रभारी व पुअनि अभय कुमार ने समस्त कमिटी वालॊं को धन्यवाद देते हुए कहा कि तमाम क्षेत्रवासी एवं आप जैसे लोगों के सहयोग के कारण ही सारे पर्व त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो रहे हैं। कहा कि हमारा लगातार प्रयास रहता है कि थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहे। उन्होंने समस्त थाना क्षेत्र के वासियों से अपील की। कि हम सभी मिल जुलकर रहें और एक दूसरे का सहयोग करने का काम करें। कहा कि पुलिस प्रशासन से जब भी क्षेत्रवासियों को मदद चाहिए उसके लिए हरसंभव हम एवं हमारी पुरी पुलिस टीम तैयार है। क्षेत्रवासी बेझिझक होकर पुलिस प्रशासन से सहयोग लें। मौके पर मोहर्रम कमेटी केदल के अध्यक्ष समीम आलम, अंजुमन कमेटी के खजांची रेयाज अंसारी,कोषाध्यक्ष असलम अंसारी, फैयाज अली,इस्ताक अंसारी,मातुल अंसारी,जासीम अंसारी,सफूज अंसारी,नामूल अंसारी,उमर अंसारी, नेसार,अस्जद,मुरसलीम समेत कमेटी दर्जनों लोग मौजूद थे।