Mustafa Ansari
रांची : राजधानी रांची के बुटी जुमार पुल स्थित प्रसिद्ध स्कूल मनन विद्या मनरखन महतो स्कूल में प्रेम रावत फाउंडेशन के अंतर्गत शुक्रवार को शांति शिक्षा कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस मौके पर राज विद्या केंद्र श्री हंस योग साधना केंद्र झुमरीतलैया की तरफ से वीरेंद्रनाथ ओहदार ने बच्चों को जिदंगी जीने का मूल मंत्र सिखाया। वहीं प्रेम रावत की लिखी पुस्तक “हियर योरसेल्फ” की प्रति स्कूल के चेयरमैन मनरखन महतो को भेंट स्वरूप दी गई। इस कार्यक्रम में कक्षा नौवीं से लेकर बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। सफलता प्राप्ति के लिए विद्यार्थियों जीवन में शांति की कितनी आवश्यकता होती है,यह बात उन्होंने जाना और अपने जीवन में ग्रहण करने की प्रेरणा ली। प्रधानाचार्य रेखा नायडू ने राज्य विद्या केंद्र श्री हंस योग साधना केंद्र, झुमरीतलैया से आए विशिष्ट अतिथि वीरेंद्र नाथ ओहदार व उनके सदस्य का धन्यवाद करते हुए बच्चों से कहा कि जीवन के हर मोड़ में शांति के साथ अपनी मंजिल तक पहुँचना आसान होता है। इस मौके पर मुख्य रूप से स्कूल के चेयरमैन मनरखन महतो,उर्मिला देवी,ट्रस्टी खुशबू सिंह,कृति काजल,डायरेक्टर मनोज कुमार महतो,प्रधानाचार्या रेखा नायडू,प्रबंधक मुकेश कुमार, एडमिनिस्ट्रेटर मीना कुमारी,राज विद्या केंद्र से संगीता ओहदार,संजू कुमारी, उदय कुमार,श्यामसुंदर पंडित,राजेश राठौर एवं शिक्षकगण मौजूद रहे।