Eksandeshlive Desk
लोहरदगा: दिनाँक 26 से 29 दिसंबर-2023 दिल्ली में आयोजित 67वीं राष्ट्रीय स्कूल गेम्स में कुश्ती प्रतियोगिता के तीसरे दिन भी झारखंड के पहलवानो का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा -जिसमें, निरंजन लकड़ा 61 केजी भार वर्ग में तीसरा स्थान प्राप्त किया। लोहरदगा जिला कुश्ती संघ के सचिव अजीत भगत ने बताया कि डिवाइस पार्क पब्लिक स्कूल से निरंजन लकड़ा का प्रतिभा को पहचान गया और उसे लोहरदगा जिला कुश्ती संघ के उप सचिव सतनारायण महली कुश्ती में लाया वह फिलहाल नदिया स्कूल का स्टूडेंट है इसको आगे बढ़ाने के लिए कोच महादेव उरांव पप्पू कुमार साहू रामकिशोर टाना भगत दिलीप साहू सतनारायण महली यह सभी नेशनल कोच भी है। निरंजन लकड़ा की सफलता पर नदिया स्कूल के प्रिंसिपल अनिता कुमारी डिवाइस पार्किंग स्कूल के प्रिंसिपल और पूर्व लोहरदगा जिला कुश्ती संघ के सचिव बीके बालाजी नप्पा मैडम सॉरी बालाजी नप्पा अपने स्टूडेंट उपलब्धि पर काफी प्रश्न दिखेअच्छे प्रदर्शन के पीछे शिक्षा विभाग का बहुत बड़ा हाथ है और जिला प्रशासन का भी हाथ रहा है। निरंजन के अच्छे भविष्य के लिए शुभकामनाएं लोहरदगा उपयुक्त वाघमारे प्रसाद कृष्णा, एसपी हारिश बिन जमां, लोहरदगा का खेल अधिकारी उपमा बड़ा, लोहरदगा के शिक्षा अधिकारी अपरूपा पाल, अंबुज पांडे, सपना सिंह, लोहरदगा जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष महादेव उरांव, सतनारायण महली, पप्पू कुमार साहू, दिलीप साहू, रामकिशोर टाना भगत, सोनू राज, मुन्ना कुमार साहू, ज्ञानचंद खेरवार, विनोद उरांव विभिन्न स्कूलों के शारीरिक टीचर खिलाड़ीगण, अभिभावकगण और शिक्षा विभाग के तमाम अधिकारियों ने बधाई दिए हैं।