sunil verma
रांची: लोकहित अधिकार पार्टी को देश स्तरीय राजनीतिक पार्टी के रूप में रजिस्ट्रेशन नंबर मिलने की खुशी में रांची लोकसभा अंतर्गत दानवीर भामाशाह नगर कांके होचर पंचायत सचिवालय मैदान पर ग्रामवासियों के साथ लोकहित अधिकार पार्टी ने केक काटकर जश्न मनाया । जिलाध्यक्ष प्रमोद प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू , प्रदेश उपाध्यक्ष सह राँची लोकसभा प्रभारी हरिनाथ साहू समेत कई गांव के लोगों ने होचर ग्रामवासियों के साथ बैठक किया। ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए श्री साहू ने कहा कि आज भी मनु मानसिकता से ग्रसित कुछ मुट्ठी भर लोग नहीं चाहते हैं कि आम आदमी पढ़ लिख कर इनकी बराबरी कर सके इसीलिए लोकहित अधिकार पार्टी शिक्षा और चिकित्सा को पुरी तरह सभी के लिए नि:शुल्क कराना चाहती है।प्रदेश उपाध्यक्ष हरिनाथ साहू ने कहा कि शोषित उपेक्षित आम जनता की अपेक्षा को पुरा करने के लिए ही लोकहित अधिकार पार्टी का गठन किया गया है। जिसे चुनाव आयोग दिल्ली के द्वारा रजिस्ट्रेशन नंबर भी दे दिया गया है। श्री साहू ने कहा समता मूलक संविधान के अनुरूप सामाजिक न्याय हेतु देश स्तरीय सभी के लिए नि:शुल्क शिक्षा एवं चिकित्सा व्यवस्था लागू कराना और जाति जनगणना कराकर जनसंख्या के अनुपात में सभी वर्गों का राजनीतिक हिस्सेदारी सुनिश्चित कराना हमारी पार्टी की प्राथमिकता और समय की मांग है।