Eksandesh Desk
सिमडेगा:- जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार ने लोकसभा आम चुनाव 2024 की तैयारियों के मद्देनजर बानो प्रखण्ड का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने राजकीय अनुसूचित जनजाति आवासीय मध्य विद्यालय हाटिंगहोड़े, बानो एवं आर.सी.प्री.वि. गेरदा मतदान केंद्र एवं कलस्टर का निरीक्षण किया। उन्होंने राजकीय अनुसूचित जनजाति आवासीय मध्य विद्यालय हाटिंगहोड़े में भवन मरम्मती कार्य को चार से पांच दिनों के अंदर पूर्ण कराने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने पानी, शौचालय, पोलिंग पार्टी के ठहरने हेतु कमरा, विद्युत व्यवस्था सहित अन्य सुविधाओं का जायजा लेते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी बानो आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी बानो को निर्देश देते हुए कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव संपन्न कराने हेतु ससमय से सभी व्यवस्थाओं पूर्ण कर लें। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी बानो मो० नईमुद्दीन अंसारी उपस्थित रहे।