लोकसभा आम निर्वाचन की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी अजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सौरभ ने बानो एवं जलडेगा प्रखंड का किया दौरा

360° Ek Sandesh Live Politics

eksandesh Desk

सिमडेगा:- लोकसभा आम निर्वाचन की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सौरभ ने बानो एवं जलडेगा प्रखंड का दौरा किया.
इस दौरान उन्होंने जलडेगा प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी बीएलओ, बीएलओ सुपरवाइजर एवं सेक्टर पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की. साथ ही कई प्रमुख बिंदुओं पर समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने मतदान केंद्रों पर ए.एफ.एफ. यानि मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने, कम्युनिकेशन प्लान, वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप वितरण की तैयारी, ASD मतदाताओं की मार्किंग, वोलेंटियर चयन, दिव्यांग मतदाताओं के लिए गाड़ी व्यवस्था करने समेत अन्य बिंदुओं पर समीक्षा की गई। उन्होंने बीएलओ से कहा कि वोटर इनफॉरमेशन स्लिप का वितरण करते समय भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त दिशा निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे, प्रत्येक घर जाकर वोटर इनफॉरमेशन स्लिप मतदाता को ही देंगे। किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को दूसरे का वोटर इनफॉरमेशन स्लिप नहीं देंगे और चुनाव की तिथि 13 मई 2024 को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होना है इसकी जानकारी देते हुए अपने-अपने क्षेत्रों के शत प्रतिशत मतदाताओं को मतदान करना सुनिश्चित करेंगे जिस की जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित 80 प्रतिशत के लक्ष्य को पूरा कर सकें। उपायुक्त महोदय ने आचार संहिता उल्लंघन एवं किसी प्रकार की प्रलोभन देने से संबंधित शिकायत दर्ज करने हेतु वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950, c-Vigil App, जिला नियंत्रण का 100 नंबर, 112 न0 पर सूचित करने की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने सभी बीएलओ से कहा कि अगर कोई मतदाता का नाम मतदाता सूची में अंकित है परंतु एपिक कार्ड नहीं है वह भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित अन्य 12 प्रकार की पहचान पत्र में से कोई भी एक पहचान कार्ड के साथ वोटिंग कर सकता है इसकी जानकारी भी देने का निर्देश दिया।
इसके अलावा जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सेक्टर पदाधिकारियों को निर्धारित रूट चार्ट के अनुरूप हीं ईवीएम एवं वीवीपैट को मतदान केंद्रों पर लाने एवं मतदान के पश्चात उसे जमा करने को लेकर निर्देशित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मतदान की तैयारी अब अंतिम चरण में है. आप सभी पदाधिकारी एवं कर्मी मतदान से जुड़े कार्यों को गंभीरता से लेते हुए उसका ससमय निष्पादन करना सुनिश्चित करें.

पुलिस अधीक्षक महोदय ने पदाधिकारी से क्लस्टर्स पर इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम का चयन से संबंधित महत्त्वपूर्ण दिशा- निर्देश दिए। साथ उन्होंने रूट चार्ट की समीक्षा किया। उन्होंने सभी सेक्टर पदाधिकारी को निदेश हुए कहां की किसी भी परिस्थिति में निर्धारित रूट चार्ट का परिवर्तन नहीं करना है। जो रूट मैप निर्धारित है उसी में आगमन करना है। चुनाव के दिन सभी पोलिंग पार्टी समय से अपने मतदान केंद्र में पहुंच जाए इसे सुनिश्चित करेंगे। और सभी सेक्टर पदाधिकारी किसी एक मतदान केंद्र पर पहुंच 90 मिनट पहले मॉक पोल करा कर समय पर मतदान शुरू कराना सुनिश्चित करेंगे एवं इसकी जानकारी जिला प्रशासन / कंट्रोल रूम को देंगे। उन्होंने बीएलओ से कहा कि वोट देना आपका मौलिक अधिकार है स्वतंत्र और निर्भीक होकर मतदान करेंगे सभी मतदान केंद्रों पर प्रयास मात्र में पुलिस जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है। उन्होंने ने कहा कि जिले सभी बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया जायेगा। इसलिए बिना डरे अपना मतदान केंद्र तक जाएं और अपने मत का आवश्य प्रयोग करें।

मौके पर उप विकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु, प्रखंड विकास पदाधिकारी जलडेगा प्रवीन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सुमन तिर्की, शिक्षा पदाधिकारी मोहन झा, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल मुकेश कुमार, सहित अन्य पदाधिकारी गण, थाना प्रभारी जलडेगा, ओड़गा, एवं गेरदा ओ.पी के थाना प्रभारी, बीएलओ, बीएलओ सुपरवाइजर, प्रखंड कर्मी एवं अन्य उपस्थित थे.