Eksandeshlive Desk
रांची : लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी को लेकर जिलास्तर पर गठित विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों के साथ आज दिनांक 09 मार्च 2024 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त, रांची श्री राहुल कुमार सिन्हा ने बैठक की। समाहरणालय ब्लॉक ए स्थित उपायुक्त सभागार में आयोजित बैठक में विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारी, ज़िला उप निर्वाचन पदाधिकारी, कोषांगों के प्रभारी पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।
बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा सभी कोषांगों के कार्य एवं दायित्व पर चर्चा करते हुए संबंधित नोडल पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों को अपने-अपने कोषांग में प्रतिनियुक्त प्रभारी पदाधिकाकरियों/कर्मियों के साथ बैठक करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि सभी नोडल पदाधिकारी अपने-अपने कोषांग के कार्य एवं दायित्व को अच्छी तरह से समझ लें और व्हाट्सएप ग्रुप भी बना लें। उन्होंने कहा कि सभी नोडल पदाधिकारी अपने कोषांग के नियत स्थान पर पूरे कार्यअवधि में मौजूद रहेंगे।
कार्मिक कोषांग के कार्य एवं दायित्व पर नोडल पदाधिकारी के साथ चर्चा करते हुए उपायुक्त ने आवश्यक मानव बल सभी कोषांगों को उपलब्ध कराने के निदेश दिये। एमसीसी कोषांग के नोडल पदाधिकारी को आयोग द्वारा उपलब्ध कराये गये दिशा-निर्देश संबंधित हैंडबुक का अध्ययन करते हुए राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से जानकारी साझा कर कार्य करने का निदेश उपायुक्त ने दिया।
बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि बूथों पर एस्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी (एएमएफ) आवश्यक है। एएमएफ कोषांग के नोडल पदाधिकारी को उन्होंने जिले के सभी 2770 बूथों में पानी, बिजली, शौचालय आदि न्यूनतम सुविधा सुनिश्चित करने के निदेश दिये। परिवहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी से वाहन की उपलब्धता की जानकारी लेते हुए उपायुक्त ने पोलिंग पार्टी के आवागमन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। संबंधित नोडल पदाधिकारी को उन्होंने ईंधन आपूर्ति, रुट प्लानिंग, चालक आदि व्यवस्था सुनिश्चित करने के निदेश दिये।
नोडल पदाधिकारियों को उपायुक्त ने कहा कि अच्छी व्यवस्था और वातावरण में चुनाव कराना हमारी ड्यूटी है, सभी अपने कोषांग में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी/कर्मी के साथ समन्वय बनाकर काम करें। चुनाव के मद्देनजर बेहतर तैयारी को लेकर उपायुक्त द्वारा अन्य कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों को भी उचित व आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।