लोकसभा चुनाव को लेकर बड़कागांव में वाहनों को किया जा रहा है जब्त

States

Eksandeshlive Desk

हजारीबाग : लोकसभा चुनाव के मदे नजर तैयारियां जोरों पर है । हजारीबाग लोकसभा में मतदान 20 मई को होना है। तमाम बूथों का सत्यापन के पश्चात मतदाताओं एवं चुनाव कर्मियों के लिए मूलभूत सुविधाओं का कार्य तेजी से किया जा रहा है। सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी बालेश्वर राम ने बताया कि बड़कागांव प्रखंड के सभी 127 बुथों में पानी बिजली शौचालय के अलावा अन्य सुविधा उपलब्ध कराने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। आवागमन के लिए वाहनों की जब्ती पर्ची वाहनों में चिपकाई जा रही है । प्रखंड में डेढ़ सौ वाहन चुनाव कार्य के लिए लेना सुनिश्चित किया गया है। जिसमें 100 वाहन रामगढ़ और 50 वाहन बड़कागांव प्रखंड में चुनाव हेतु कार्यों में लगाए जाएंगे। दंडाधिकारी के द्वारा वाहनों में जप्ती पर्ची चिपकाने का कार्य भी तेजी से किया जा रही है। जप्ती पर्ची चिपकाए गए सभी वाहन को 15 मई तक प्रशासन के समक्ष जमा कर देना है ।