लुती पहाड़ी में अवैध कोयला भंडारण का खुलासा

Crime Ek Sandesh Live

Raju Chouhan

बाघमारा: बीसीसीएल के बरोरा 1 में सीआईएसएफ सिर्फ कागजों में करती है छापेमारी। दर्जनों मिनी हाईवे मुख्य मार्ग में सरपट दौड़ रही है बाघमारा स्थित बीसीसीएल ब्लॉक-2 क्षेत्र के लुती पहाड़ी 4 नंबर धोड़ा में कोयले को चुनकर अवैध रूप से एकत्रित किया जा रहा था। इसकी सूचना मिलते ही बीसीसीएल के नोडल अधिकारी राजीव रंजन, सीआईएसएफ के इंस्पेक्टर रविकांत राय, पवन कुमार सहित जवान मौके पर पहुंचे और कार्रवाई करते हुए पूरे क्षेत्र से कोयले को जप्त किया। अधिकारियों ने बताया कि कोयले की चोरी व अवैध भंडारण पर लगातार निगरानी रखी जा रही है इस तरह की गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Spread the love