हर वार्ड में पेयजल समस्या दूर करने हेतु टैंकरों से हो आपूर्ति, खराब चापानलों को किया जाए दुरुस्त : युवा आजसू

360° Ek Sandesh Live

sunil Verma
रांची : युवा आजसू के एक प्रतिनिधि मंडल ने रांची नगर निगम के नगर प्रशासक अमित कुमार को भीषण गर्मी में रांची में होने वाले जल संकट से निपटने के उपयोगी उपाय और तैयारी करने के संबंध में छह सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। युवा मोर्चा के राज्य संयोजक गौतम सिंह और जब्बार अंसारी के नेतृत्व में नगर आयुक्त से मिले प्रतिनिधि मंडल ने गर्मी शुरू होते ही राजधानी रांची के प्राय: सभी इलाकों में उत्पन्न होने वाले भयावह जल संकट की ओर ध्यान आकृष्ट कराया। ज्ञापन के माध्यम से युवा मोर्चा ने टैंकरों की समुचित व्यवस्था कर सभी इलाकों में निरंतर जल वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित करने, खराब पड़े चापाकल बोरिंग को अविलंब ठीक कराने, राज्य के सभी जलाशयों पर किए गए अतिक्रमण को अविलंब हटाने एवं दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने के साथ ही सभी जल स्त्रोतों को प्रदूषण मुक्त करने के लिए कड़े कानूनों का सख्ती से पालन कराने और वृक्षारोपण कार्यक्रम निरंतर चलाने एवं पौधों के पेड़ बनने तक जिम्मेदारी पूर्वक देख रेख करने तथा रांची नगर निगम क्षेत्र में रेन वाटर हार्वेस्टिंग विधि को अनिवार्य करते हुए इसके प्रति जागरूकता अभियान चलाने की मांग की।
युवा आजसू के प्रदेश संयोजक गौतम सिंह ने कहा कि देश के कई बड़े शहर आज पानी की किल्लत को झेल रहे हैं। ऐसी ही पानी की समस्या से रांचीवासियों को भी न गुजरना पड़े इसके लिए आज हमने नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है। साथ ही हम सभी राज्यवासियों से अपील करते हैं कि जल संरक्षण के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करें क्योंकि जल है तो कल है।
रांची हाई कोर्ट ने भी पानी की समस्या पर चिंता जाहिर की है। बेंगलुरू जैसा जलसंकट झेल रहा है वही हाल कहीं झारखंड का भी न हो जाए। इस समस्या को सुलझाने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है।