मृतक के परिवार से मिलने पहुंचे बटेश्वर मेहता

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

हजारीबाग/इचाक:  प्रखंड के देवकुली पंचायत निवासी विनय कुमार रविदास की हत्या से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। बरकट्ठा विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी बटेश्वर प्रसाद मेहता ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। बटेश्वर मेहता ने दूरभाष पर पटना थाना के प्रभारी से वार्ता कर घटना की जानकारी ली और हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने इचाक के बीडीओ से भी बातचीत कर मृतक की पत्नी और उनके दो अनाथ बच्चों को जल्द से जल्द सरकारी सहायता उपलब्ध कराने पर जोर दिया।

इस दुखद घड़ी में बटेश्वर मेहता ने परिजनों और स्थानीय लोगों को भरोसा दिलाया कि वे इस मामले में न्याय सुनिश्चित करेंगे। घटना के दौरान ग्रामीणों और समाजसेवियों की उपस्थिति ने यह दर्शाया कि पूरा क्षेत्र इस दुख में परिवार के साथ खड़ा है। यह घटना न केवल परिवार के लिए बल्कि पूरे समाज के लिए चिंता का विषय है। प्रशासन और समाज को मिलकर यह सुनिश्चित करना होगा कि मृतक के परिजनों को न्याय मिले और इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। बताते चलें की मृतक पटना में एंबुलेंस चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था जिसे चार दिन पुर्व अपराधियों ने पीएम सीएच गोली मारकर हत्या कर दी थी।

Spread the love