छह पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ दो गिरफ्तार, भेजे गए जेल

Crime States

Eksandeshlive Desk

रांची : नशीले पद्धार्थ का धंधा करने वाले दो लोगों को छ्ह पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ बीआईटी मेसरा थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार। पुलिस को इनके पास से छह पुड़िया ब्राउन शुगर,मोबाइल फोन और कुछ नगदी भी मिले हैं। गिरफ्तार शौकत अली ओरमांझी के सिलदीरी गांव व राजू राज स्वांसी सोनाहातू के हेसाड़ी गांव के रहने वाले हैं। दोनों ब्राउन शुगर,ब्लैक पाउडर व गांजा युवाओं व छात्रों के बीच बेचते हैं। बीआईटी मेसरा थाना प्रभारी रौशन कुमार सिंह ने विकास विद्यालय के पीछे रिंग रोड आम बगीचा के पास से दोनों को दबोचा है। थाना प्रभारी रौशन कुमार ने बताया कि उक्त दोनों को संदिग्ध अवस्था में आम बगीचा में देखा गया था। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस की टीम उक्त स्थान पर पहुंचकर दोनों को हिरासत में ले लिया। वहीं तलाशी करने पर उनके पास से मादक पदार्थ ब्राउन शुगर भी बरामद हुआ। और पूछताछ में दोनों आरोपियों ने ब्राउन शुगर का कारोबार करना भी स्वीकार किया है। बताया कि शौकत अली रामगढ़ के मुंहबोले मामा से ब्राउन शुगर खरीद कर राजू राज स्वांसी को सप्लाई करता है। साथ ही शौकत अली ओरमांझी क्षेत्र में भी इसका कारोबार करता है। वहीं राजू राज स्वांसी पुरा सोनहातू,सिल्ली व मुरी क्षेत्र को संभालता है। इस संबंध में पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर दोनों को रविवार को होटवार जेल भेज दिया गया है।