मुनीडीह प्रोजक्ट गेट के समक्ष मजदूरों ने दिया धरना

States

Eksandeshlive Desk
धनबाद : बीसीसीएल पश्चिमी झरिया क्षेत्र के मुनीडीह में कार्यरत इंदु कंपनी के सैकड़ों असंगठित मजदूरों को विगत 25 जनवरी से अचानक काम बंद से हटा दिया गया थो। इसके बाद मजदूरों की संयुक्त मोर्चा के तहत मुनीडीह प्रोजेक्ट गेट पर आज धरना दिया गया। बुधवार को मजदूरों ने इंक्लाइन गेट से प्रोजेक्ट गेट तक मशाल जुलूस निकाला। इस दौरान मजदूरों ने प्रबंधन विरोधी नारे लगाऐ तथा अविलंब काम चालू करने की मांग की।
मशाल जुलूस के उपरांत जे बी के एस एस के केन्द्रीय अध्यक्ष जयराम महतो ने धरना स्थल पर पहुँच कर मजदूरों की हौसला अफजाई की और नैतिक समर्थन दिया। इस दौरान उन्होंने मजदूरों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रबंधन को मजदूरों को काम देना होगा। इससे सैकड़ों लोगों की रोजी रोटी जुड़ा हुआ है।