मैक्लुस्कीगंज में नक्सलियों ने कंटेनर को फूंका, एक मजदूर की जलकर मौत

360° Crime Ek Sandesh Live States

Eksandesh Desk

रांची: मैक्लुस्कीगंज के दुल्ली करम कोचा स्थित भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के ऑप्टिकल फाइबर बिछाने के काम में लगे एक कंटेनर को नक्सलियों ने फूंक दिया, जिसमें एक मजदूर जिंदा जल गया। घटना की सूचना मिलने के बाद खलारी डीएसपी आरएन चौधरी,इंस्पेक्टर विजय सिंह और मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी गोविन्द कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। वही घटना के बारे में आस पास के लोगों से पूछताछ की।
ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल और एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बुधवार को घटनास्थल का दौरा किया और वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की। बताया कि मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के दुल्ली करम कोचा में एसआईपीएल कंपनी बीएसएनल का आॅप्टिकल फाइबर बिछाने का काम कर रही है। मंगलवार की रात करीब 9:43 बजे चार अज्ञात हथियारबंद नक्सलियों ने वहां धावा बोला और कंटेनर में आग लगा दी। इससे पहले फायरिंग करके दहशत फैलाया।