मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौत

360°

परिजनों ने जताई साजिश की आशंका

Bijyanand Sinha

बोकारो : आद्रा-बोकारो रेलखंड के तलगडिया और बांधडीह स्टेशन के बीच शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। फुटलाही रेलवे पुल के समीप टीटी लाइन पोल संख्या 329 टीटी 30–31 के बीच 22 वर्षीय युवक जाहिर हुसैन शाह की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना सुबह लगभग 10:30 बजे की बताई जा रही है। मालगाड़ी आद्रा से बोकारो की ओर जा रही थी। हादसे की खबर फैलते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। सूचना मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंचे।

सियालजोरी थाना पुलिस और रेलवे पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान जाहिर हुसैन शाह (पिता-जाहिद शाह, निवासी-जाला, थाना-पिंडाजोरा, जिला-बोकारो) के रूप में हुई है। मृतक का बड़ा भाई जांबाज शाह चंदाहा रोड पर टायर पंचर की दुकान चलाता है। बताया गया कि मृतक पिछले डेढ़ महीने से अपनी मौसी के घर चंदाहा में रह रहा था। परिजनों ने बताया कि जाहिर हुसैन पर कुछ कर्ज था और जाला गांव के ही दो युवक उससे पैसे की मांग कर रहे थे। परिजनों का आरोप है कि उन लोगों द्वारा उसे टॉर्चर किया जा रहा था, जिसके बाद यह घटना घटी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है कि घटना आत्महत्या है या साजिश के तहत की गई हत्या।

Spread the love