Eksandeshlive Desk
चंदवा (लातेहार) : प्रखंड के माल्हन पंचायत के ग्राम गनियारी के तेतरगढ़ा टोला के ग्रामीण आजादी के 75 वर्ष गुजर जाने के बाद भी पक्की सड़क सहित अन्य कई मुलभुत सुविधाओं से वंचित है। सड़क नहीं रहने के कारण बरसात में ग्रामीण अपने गांव से निकल नहीं पाते है यही कारण है कि बरसात के दिनों में ग्रामीणों का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क कट जाता है। सोमवार को जब स्थानीय मुखिया जतरु मुंडा पहली बार तेतरगढ़ा पहुंचे तो ग्रामीणों ने बताया कि आजादी के 75 साल गुजर जाने के बाद भी यहां के ग्रामीणों को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने के लिये पक्की सड़क तक उपलब्ध नहीं हो पायी है। जनप्रतिनिधियों व जिला प्रशासन के उदासीन रवैये का खामियाजा यहां की जनता को भुगतना पड़ रहा है बारिश के दिनों में बच्चे स्कूल नहीं जा पाते है किसी की तबीयत खराब होने पर गांव में एंबुलेंस तक नहीं पहुंचती है। उन्हें खाट पर उठाकर कर इलाज के लिए ले जाना पड़ता है ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद मुखिया जतरु मुंडा ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि लातेहार उपायुक्त को आवेदन देकर इस समस्या से जल्द अवगत कराया जायेगा।
इधर मुखिया के तेतरगढ़ा टोला पहुंचने पर ग्रामीण काफी उत्साहित दिखे ग्रामीणों ने बताया कि पहली बार कोई मुखिया हमारे गांव में आया है। मुखिया जतरु मुंडा ने कहा कि उनकी पहल पर उक्त टोले में एक जलमीनार लगाया गया है , माल्हन पंचायत में खनन क्षेत्र से सरकार को करोड़ों रुपयों का राजस्व प्राप्त हो रहा है इसके बाद भी क्षेत्र में कोई भी विकास का कार्य नहीं किये जा रहे है। पंचायत में आज भी कई ऐसे क्षेत्र है , जंहा जाने के लिए सड़क तक नहीं है इस संबंध में मैंने कई बार जिला स्तरीय डीएमएफटी की बैठक में भी उठा चुका हूं लेकिन जिला प्रशासन की ओर से अब तक इस पर कोई पहल नहीं की गया है।इस मौके पर भुनेश्वर गंझू ,सुमन देवी, गांगोत्री देवी , जिरवा देवी , मंगरी देवी सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे।
