मां एक्यूप्रेशर सेन्टर परिषद के सचिव बने डा० मधुसूदन पांडे

360° Health States

KAMESH THAKUR

रांची: टाटीसिल्वे चौक स्थित मां एक्यूप्र्रेशर सेन्टर के सभागाार में एक्यूप्रेशर परिषद झारखंड शाखा की विशेष बैठक एक्यूप्रेशर परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रकाश बरनवाल के अध्यक्षता में हुई। जिसमें झारखंड शाखा एवं रांची जिला के लिए एक्यूप्रेशर काउंसिल पदाधिकारी मनोनीत किए गए। मनोनित पदाधिकारिओ में प्रदेश सभापति न्यायमूर्ति महेंद्र प्रसाद, प्रदेश सचिव डॉक्टर मधुसूदन पांडे, स्टेट डायरेक्टर शिव कुमार बर्मन, सेंटर डायरेक्टर डॉ दिनेश जायसवाल, टाटी सिल्वर में सेंटर डायरेक्टर डॉक्टर महेश प्रजापति को बनाया गया। डॉ०रुकमणी कुमारी सेंटर कोर्स डायरेक्टर डॉक्टर सरस्वती कुमारी डॉ लपून कुमारी डॉक्टर नीरज चौधरी डॉक्टर नरेश महतो का चुनाव किया गया
मां एक्यूप्रेशर सेंटर को झारखंड एक्यूप्रेशर परिषद का प्रदेश मुख्यालय बनाया गया। डॉक्टर मधुसूदन पांडे प्रदेश सचिव को अधिकृत किया गया है की झारखंड के 24 जिले में जिला सचिव मनोनीत करेगें। एक्यूप्रेशर चला गांव की ओर कार्यक्रम के तहत घर-घर एक्यूप्रेशर को पहुंचाने के लिए यह कमेटी के पदाधिकारी ही बागडोर संभालेंगे। डॉक्टर मधुसूदन पांडे को विधानसभा में शीतकालीन सत्र मैं एक्यूप्रेशर शिविर लगाने हेतु अधिकृत किया गया है।