मां मुखी बांग्ला मंदिर में एकता कमेटी ने साड़ी बांटी

States

Eksandeshlive Desk
रांची : प्राचीन श्री मां बंगला मुखी मंदिर काली स्थान रोड में जरूरतमंद लोगों के भारतीय एकता कमेटी के तरफ से गुरुवार को साड़ी बांटा गया। कमेटी के संस्थापक अध्यक्ष गुलाम मुस्तफा ने सभी जरूरतमंदों के बीच साड़ी वितरण किया। इस अवसर पर गुलाम मुस्तफा ने कहा कि कुछ जरूरतमंद लोग भारतीय एकता कमेटी से साड़ी मांगे थे। साड़ी देने का वादा किया गया था जिसको आज पूरा किया गया। गुलाम मुस्तफा ने सभी गणमान्य लोगों से गरीब बीमार जरूरतमंद लोगों की सेवा करने की अपील की है। इस अवसर पर एलियस कश्यप और मोहम्मद जफर भी उपस्थित थे।