लातेहार में बीते साल अवैध खनन में संलग्न 47 लोगों के विरुद्ध हुई कार्रवाई

States

Eksandeshlive Desk
लातेहार: उपायुक्त हिमांशु मोहन की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई। उपायुक्त लातेहार ने जिला खनन पदाधिकारी से अवैध खनन रोकने के लिये की गयी कारवाई के बारे में जानकारी ली। जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि माह अप्रैल 2023 से माह दिसंबर 2023 तक 102 स्थानों पर जांच की गयी और अवैध खनन, अवैध खनिज के परिवहन में संलग्न 47 व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी। नियम का उल्लंघन करते हुये खनिज की धुलाई करने वाले 356 वाहन चालकों के विरुद्ध कारवाई कर उनसे अर्थदंड वसूला गया। माह अप्रैल 2023 से माह दिसंबर 2023 के बीच नियम का उल्लंघन कर खनन कार्य करने वाले, खनिज का परिवहन करने वाले व्यक्तियों से कुल 54 लाख 75 हजार रुपए की वसूली की गयी।
उपायुक्त ने पदाधिकारियों को अवैध खनन रोकने के लिये पूरी तत्परता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने बालूमाथ, बारियातु , चंदवा, लातेहार एवं मानिका के अंचल अधिकारियों को सम्बंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी के साथ अवैध खनन रोकने के लिये औचक जांच का निर्देश दिया। बैठक में अवैध खनन की रोकथाम के लिये इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट अधिष्ठापियत करने पर चर्चा की गयी। ाबैठक में पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन, वन प्रमंडल पदाधिकारी रौशन कुमार, अपर समाहर्ता अलोक शिकारी कच्छप, जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार, अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।