Eksandeshlive Desk
गिरिडीह : गिरिडीह के डूमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद डूमरी पुलिस इंस्पेक्टर थाना प्रभारी पवन कुमार ने डुमरी थाना क्षेत्र के ससारखो में शुक्रवार को मादक पदार्थ गांजा के खिलाफ जोरदार छापेमारी अभियान चलाया इस दौरान करीब 15 लाख का गांजा को नष्ट किया गया छापेमारी शुक्रवार की सुबह किया गया इस दौरान एसडीपीओ सुमित प्रसाद के साथ थाना प्रभारी और काफी संख्या में पुलिस जवान शामिल थे एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर डुमरी के ससारखो के गोराडीह टोला में कार्रवाई की गई उस जगह गंजू महतो मुरली वर्मा राजेंद्र वर्मा गजेंद्र वर्मा समेत कई लोग गांजा के अवैध कारोबार में शामिल थे आरोपियों ने अपने घरों के पीछे ही गांजा की खेती किए हुए थे लिहाजा उनके अड्डे पर छापेमारी हुई तो दो तस्करों को पुलिस दबोचने में सफल रही वहीं और आरोपी फरार होने में सफल रहे अवैध कारोबार में शामिल सारे आरोपियों ने करीब छह सौ किलो का गांजा का पौधा लगाए हुए थे इनके द्वारा किए गए खेती से 200 किलो से अधिक का गांजा जप्त किया गया जिसका बाजार मूल्य 15 लाख के करीब बताया जा रहा है एसडीपीओ के निर्देश पर पुलिस जवानों ने आरोपियों के घर के पीछे लगे सारे पौधों को नष्ट कर दिया जिस क्षेत्र में यह अभियान चलाया गया है वह क्षेत्र नक्सल प्रभावित इलाका है