झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार ने राज्य में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए उत्कृष्ट स्कूलों का निर्माण किया है. इन सरकारी स्कूलों में निजी स्कूलों की सुविधाएं दी जाएंगी और यहां पढ़ाई भी निजी स्कूल के तर्ज पर कराई जाएगी. राज्य के 80 उत्कृष्ट विद्यालयों में मैनेजर और लाइब्रेरियन नियुक्ति की जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार 25 मई तक आवेदन कर सकते हैं.
योग्यता
इन स्कूलों में मैनेजर पद के लिए वैसे शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी जो सीबीएसई या आइसीएसई से संबद्ध स्कूलों, नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय से सेवानिवृत्त हो चुके होंगे.विभाग के सूत्रों की मानें तो सीबीएसई से संबद्धता प्राप्त स्कूलों के सेवानिवृत्त प्राचार्य को नियुक्ति में प्राथमिकता दी जाएगी. इसके लिए अधिकतम आयु सीमा 62 वर्ष निर्धारित की गई है. इनकी नियुक्ति के लिए साक्षात्कार रखा गया है, पर आवेदन अधिक आने पर लिखित परीक्षा भी ली जा सकती है.
वहीं लाइब्ररियन की नियुक्ति संविदा पर की जाएगी. लाइब्रेरियन बनने के लिए उम्मीदवार के पास लाइब्रेरी एंड इंफॉरमेशन साइंस में बैचलर डिग्री होना चाहिए. मास्टर डिग्री और कार्य अनुभव वाले उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जाएगी. वैसे इनकी नियुक्ति साक्षात्कार के आधार पर की जाएगी लेकिन आवेदन अधिक आने पर लिखित परीक्षा ली जाएगी.
वेतनमान
मैनेजर पर के लिए चुने गए अभ्यर्थियों को 60 हजार प्रति माह वेतन दिया जाएगा,वहीं लाइब्रेरियन को 26,500 वेतन दी जाएगी.