मणिपुर में हिंसा जारी, जिरीबाम में हुई गोलीबारी में एक की मौत

Crime Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

जिरीबाम/इंफाल (मणिपुर) : मणिपुर के जिरीबाम में हुई एक गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को बताया कि मणिपुर के जिरीबाम जिले में सुरक्षा बलों और संपत्ति की तोड़फोड़ कर रही भीड़ के बीच झड़प के दौरान हुई गोलीबारी में एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई है। पुलिस ने मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि गाेली किसने चलाई। यह घटना रविवार की देर रात उस समय हुई, जब उग्रवादियों द्वारा अगुवा की गई महिलाओं और बच्चों की हत्या के विरोध में जिरीबाम थाना क्षेत्र के बाबूपारा में प्रदर्शनकारियों द्वारा संपत्ति की तोड़फोड़ की जा रही थी। गाेलीबारी में मृतक युवक की पहचान के 20 वर्षीय अथौबा के रूप में हुई है। जिरीबाम में बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। साथ ही सुरक्षा बलों द्वारा कड़ी निगरानी की रही है और लाउडस्पीकरों के जरिए लोगों को शांति बनाए रखने तथा अफवाहों पर ध्यान नहीं देने को कहा जा रहा है। उल्लेखनीय कि हाल के कुछ दिनों से अचानक हिंसक गतिविधियां बढ़ गई हैं। जिरिबाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ हाल के दिनों में हुई मुठभेड़ के दौरान उग्रवादियों ने आठ महिला एवं बच्चों का अपहरण किया। सभी की निर्दयता के साथ हत्या कर दी। इससे लोगों के बीच रोष व्याप्त है।

इंफाल पूर्व और पश्चिम जिले में संपूर्ण कर्फ्यू, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात

वहीं जारी हिंसक विरोध प्रदर्शन के बीच इंफाल पश्चिम और इंफाल पूर्व जिले में संपूर्ण कर्फ्यू लगा दिया गया है। इन दोनों ही जिलों में कानून व्यवस्था की स्थिति को बनाए रखने के लिए सेना और सीआरपीएफ के जवानों द्वारा फ्लैग मार्च किया जा रहा है। दोनों जिलों में सड़कों पर वाहनों की आवाजाही न के बराबर देखी जा रही है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। नागरिकों को अपने घरों में रहने को कहा गया है। सड़क पर निकलने वाले लोगों और वाहनों को वापस भेजा जा रहा है। हालांकि, सोमवार को अभी तक कहीं से भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। मणिपुर पुलिस के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि राजधानी इंफाल में मुख्यमंत्री आवास तथा राजभवन के बाहर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। वहीं, इंफाल के दोनों जिलों में सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नई दिल्ली में मणिपुर की सुरक्षा को लेकर उच्च स्तरीय बैठक कर रहे हैं।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने मणिपुर के हालात पर चिंता जताई

इस बीच, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, मणिपुर ने राज्य में जारी हिंसा पर चिंता व्यक्त करते हुए सरकार से इस समस्या के समाधान की मांग की है। संघ के बयान में कहा गया कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मणिपुर में पिछले साल 3 मई से जारी हिंसा अब तक थमी नहीं है। बयान में कहा गया कि हिंसा के कारण निर्दोष लोगों को बहुत नुकसान उठाना पड़ा है। संघ महिलाओं और बच्चों को बंधक बनाकर उनकी हत्या करने के अमानवीय, क्रूर और निर्दयी कृत्यों की निंदा करता है। संघ की मणिपुर इकाई ने कहा कि यह कृत्य कायरतापूर्ण है और मानवता और सह-अस्तित्व के सिद्धांतों के खिलाफ है। केंद्र और राज्य सरकार को जल्द से जल्द चल रहे संघर्ष को “ईमानदारी से” हल करना चाहिए।