Eksandeshlive Desk
बड़कागांव : प्रखंड में पोक्सो एक्ट के तहत 15 वर्षीय बालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर हजारीबाग बाल सुधार गृह भेज दिया है। गिरफ्तारी कांड संख्या 206 / 23 के तहत बड़कागांव इंस्पेक्टर अनिल कुमार के द्वारा कार्रवाई की गई है। मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि आरोपी के ऊपर छेड़खानी तथा वीडियो वायरल करने का गंभीर आरोप लगा है। जिस पर पुलिस के द्वारा कार्रवाई की गई है।
आपको बता दें कि वैसे नाबालिक जो 18 साल से कम उम्र के है और उनसे कोई अपराध हो गया है, तो उन्हें पोक्सो एक्ट के तहत बाल सुधार गृह भेजा जाता है ताकि अनजाने में जो वह गलती कर बैठा उसे सुधार कर अपनी जिंदगी बेहतर बनाएं और आगे ऐसी गलती ना करें।