दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आज यानी 03 अप्रैल को सीबीआई की एक कोर्ट में पेश किया गया. जहां उनकी न्यायिक रिहासत की अवधि को 14 दिनों के लिए और बढ़ा दिया गया. बता दें कि उनसे दिल्ली आबकारी घोटाले मामले की पूछताछ हो रही है.
कोर्ट के विशेष जज एम. के. नागपाल के समक्ष सिसोदिया को पेश किया गया था. कोर्ट ने सीबीआई अधिकारियों के अनुरोध पर दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री की रिमांड अवधि 14 दिनों के लिए और बढ़ा दी है.
सीबीआई ने कोर्ट में कही ये बात
सीबीआई के अधिकारियों ने कोर्ट से कहा कि फिलहाल उनकी जांच अंतिम और महत्वपूर्ण चरण में चल रही है. इसलिए सिसोदिया की न्यायिक अविधि को और बढ़ा दिया जाए. इसके मद्देनजर कोर्ट ने मनीष को कोई राहत नहीं दी. बता दें कि मनीष पर दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 को तैयार करने और उसमें घोटाला करने का आरोप लगा है.
26 फरवरी को किए गए थे गिरफ्तार
सीबीआई ने 26 फरवरी को मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए बुलाया था. उसी दौरान उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. बता दें कि मनीष की न्यायिक रिमांड 03 अप्रैल को खत्म हो रही थी. लेकिन कोर्ट ने अब 14 दिनों के लिए रिमांड और बढ़ा दिया है. जिसके बाद अब उनकी न्यायिक हिरासत 17 अप्रैल तक कर दी गई है.