मंत्री बन्ना गुप्ता के द्वारा जन सुनवाई कार्यक्रम में गिने चुने लोग हुए शामिल

360° Ek Sandesh Live States

कुमार कुलदीप
टंडवा (चतरा): कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा टंडवा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न प्रकार की समस्याओं को लेकर जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को किया गया। जनसुनवाई कार्यक्रम में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के द्वारा ग्रामीणों की विभिन्न प्रकार की समस्याओं से रूबरू हुए। इस क्षेत्र में हजारों समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने इस जन सुनवाई कार्यक्रम में शामिल नहीं हुवे। कार्यक्रम का आयोजन टंडवा नगर भवन में आयोजित की गई थी। इस नगर भवन में ग्रामीणों की उपस्तिथि नाम मात्र रही।इस जनसुनवाई कार्यक्रम में कुछ लोगों ने अपनी समस्या को रखा जिसका मंत्री बन्ना गुप्ता ने त्वरित निष्पादन करने का आश्वासन दिया।इधर टंडवा मुखिया पति सुभाष दास ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र टंडवा में लचर व्यवस्था से अवगत कराया और जानकारी देते हुए कहा कि भारत के मानचित्र पर अंकित आद्योगिक नगरी जहां स्वस्थ केंद्र में एक्सरे,अल्ट्रासाउंड से अन्य प्रकार की यंत्र उपलब्ध नहीं है।जिसके कारण यहां से मरीजों को रेफर कर दिया जाता है जिसे जाते जाते कितने मरीज रास्ते में ही दम तोड देते हैं।इस प्रकार अनेकों मुद्दो पर सुभाष दास ने मंत्री को अवगत कराया। मंत्री ने इस प्रकार की समस्या को लेकर त्वरित निष्पादन करने का आश्वासन दिया है।इस मौके पर सुभाष यादव,सुबेश राम,गोविंद पांडा,नीरज तिवारी,मनोज हलवाई समेत अन्य लोग उपस्थित थे।