मंत्री इरफान अंसारी ने केसी वेणुगोपाल से की मुलाकात

Politics

Eksandeshlive Desk

रांची : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री सह कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने शनिवार को दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की। झारखंड कांग्रेस संगठन की स्थिति और भविष्य की रणनीतियों पर व्यापक चर्चा की। मंत्री ने शनिवार को प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा कि उन्होंने वेणुगोपाल को अपने विभागों की प्रगति कार्य रिपोर्ट और संगठन को मजबूत करने के लिए चल रहे प्रयासों की विस्तार से जानकारी दे दी है।

वेणुगोपाल ने अंसारी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि मंत्री के समर्पण और ऊर्जा प्रेरणादायक है। संगठन को आप जैसे कर्मठ नेतृत्व की जरूरत है। इरफान अंसारी ने कहा कि वेणुगोपाल का मार्गदर्शन हमेशा प्रेरणादायी रहा है। वे पूरी निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ पार्टी और जनसेवा के कार्य करते रहेंगे। मौके पर मंत्री इरफान अंसारी के अलावे बरही के पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला भी मौजूद थे।