sunil Verma
रांची: पूर्व सीएम हेमंत सोरेन सरकार को साजिश के तहत फंसाने और जेल भेजने के खिलाफ झामुमो का अनशन 5 वें दिन सोमवार को जारी रहा। रांची के मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका के समक्ष उपवास कार्यक्रम झामुमो गुमला जिलाध्यक्ष सह गुमला विधायक भूषण तिर्की की अध्यक्षता में हुआ। मौके पर भूषण तिर्की ने कहा, जिस प्रकार राज्य में हमारे हेमंत सोरेन विकास कार्य कर रहे थे। इससे पहले किसी नेता ने झारखंडी हितों को देखते हुए इस तरह के विकास कार्यों को रफ्तार नहीं दी थी और इसी कारण केंद्र की मोदी सरकार ने झूठे केस में उन्हें फंसा कर राज्य के विकास को बाधित किया है. हम मजबूती से उनके समर्थन में डटे रहेंगे, गांव-गांव पंचायत स्तर पर भी न्याय यात्रा के माध्यम से सभी कार्यकर्ता उनके समर्थन में निकल रहे हैं। मौके पर रांची जिला अध्यक्ष मुस्ताक आलम ने कहा पूरे राज्य में हेमंत सोरेन पर हो रहे अन्याय के खिलाफ पंचायत स्तर पर न्याय यात्रा निकाले जा रहे हैं।। रांची में भी इसी के तहत उपवास कार्यक्रम का आज 5 वां दिन है और इस तानाशाह सरकार को आनेवाले दिनों में जनता का जवाब मिलेगा। कार्यक्रम में केंद्रीय सचिव नंदकिशोर मेहता, समनूर मंसूरी, सुशीला एक्का, पवन जेडिया, अमर टोप्पो, चिंतामणी सांगा, डॉ हेमलाल मेहता, कलाम आजाद, अश्विनी शर्मा, रामशरण तिर्की, अंतू तिर्की, अरुण वर्मा, आफताब आलम, लालजी रमण, सचिव आदिल इमाम, जिला प्रवक्ता अरविंद सिंह देवल, सुजित उपाध्याय, कैथरीना तिर्की, नयनतारा उरांव, उपाध्यक्ष सालो देवी, उषा उरांव, मंजू उरांव, अल्पसंख्यक मोर्चा रांची जिलाध्यक्ष फरीद खान, परवेज आलम, सुजित कुजुर, बिरसा उरांव, दिलीप पाहन, रफीक अंसारी, चरण उरांव, एजाज शाह, अजय वर्मा, सोनू मुंडा सहित कई उपस्थित थे।