सचिवालय घेराव मामला : धुर्वा थाना पहुंचे दीपक प्रकाश समेत BJP के कई नेता

Politics States

Ranchi : झारखंड की राजधानी रांची में प्रदेश भाजपा की ओर से 11 अप्रैल को सचिवालय घेराव किया गया था. इस दौरान कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया था. ऐसे में कई कार्यकर्ता घायल हुए थे. जिसके बाद  धुर्वा थाना के द्वारा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश, विधायक सीपी सिंह, विधायक नवीन जायसवाल, विधायक समरी लाल और भाजपा नेता अशोक बड़ाईक समेत कई अन्य नेताओं को पुलिस ने समन भेज कर आज यानी 22 अप्रैल को उपस्थित होने को कहा था.

बता दें कि पुलिस के द्वारा दिए गए नोटिस का जवाब देने कई नेता धुर्वा थाना पहुंचे. मिली जानकारी के अनुसार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश, विधायक सीपी सिंह, विधायक नवीन जायसवाल, विधायक समरी लाल और भाजपा नेता अशोक बड़ाईक थाना पहुंचे हैं.

सचिवालय घेराव यात्रा का क्या था पूरा मामला

बता दें कि प्रदेश भाजपा की ओर से 11 अप्रैल, 2023 को झारखंड सरकार के खिलाफ सचिवालय घेराव निकाला गया था. भाजपा की ओर से यात्रा धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान से गयी थी. इस यात्रा में प्रदेश भाजपा के लगभग सभी बड़े नेता शामिल हुए थे. भाजपा की सचिवालय घेराव यात्रा धुर्वा गोलचक्कर के पास पहुंचते ही आंदोलन में बदल गई. जिसके बाद पुलिस बल का प्रयोग करना पड़ा. पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर आंसू गैस के गोले और वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से पत्थर और पानी के बोतल फेंके की बात भी सामने आई थी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई नेताओं पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की थी. जिसके बाद 14 अप्रैल को पुलिस की ओर नोटिस जारी किया गया था.