बिहार की राजधानी पटना में आज यानी 21 अप्रैल, 2023 को पटना जंक्शन के पास जमकर हंगामा हुआ. दरअसल, पटना जंक्शन स्थित जामा मस्जिद में आखरी जुम्मे की नमाज के बाद लोगों ने अतीक अहमद अमर रहे के नारे लगाए.
भीड़ ने माफिया अतीक अहमद को शहीद बताया और नारे लगाए. “शहीद अतीक अहमद अमर रहे” नारे के बाद भीड़ ने मोदी और योगी मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.
इसी भीड़ से एक शख्स ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि उसे पक्का यकीन है कि अतीक और उसके भाई अशरफ को प्लानिंग कर मरवाया गया है. सरकार और पुलिस का हाथ है उसको मरवाने में. ये पूरी प्लानिंग के तहत हुआ है. उस शख्स ने ये भी कहा कि उसने अल्लाह से अतीक अहमद की शहादत को कबूल करने की दुआ की है. वो शख्स अतीक को शहीद बता रहा था, क्योंकि रोजे के बीच उसे गुंडों द्वारा सरकार और पुलिस ने मिल कर मरवाया है. पूछे जाने पर उस शख्स ने अपना नाम रईस गजनवि बताया.
इस मामले को लेकर जामा मस्जिद पटना की प्रबंधन कमिटी के अध्यक्ष मो. फैसल इमाम का बयान आया है. उन्होंने कहा देखिए अतीक अहमद मामला यूपी का है वहां की सरकार समझे वहां के लोग समझें हमारे यंहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं, जिनका लॉ एंड ऑडर बेहतरीन है. उनके जैसा मुख्यमंत्री हमको पूरे हिंदुस्तान में नहीं मिलेगा.