sunil
रांची: बीआइटी मेसरा लालपूर सेंटर में मार्केट इनसाइट्स (डमो-24) के लिए डेटा विश्लेषण पर आयोजित पांच दिवसीय कार्यशाला का समापन हो गया। समापन के दिन तीन सत्र थे और प्रतिभागियों के लिए एक परीक्षण हुआ। इसके बाद ही कार्यशाला के समापन की घोषणा की गयी। समापन सत्र की अध्यक्षता बीआईटी मेसरा (लालपुर) की निदेशक डॉ वंदना भट्टाचार्या ने की और सत्र के मुख्य अतिथि डॉ तपोश घोषाल थे। समापन दिवस यानी 19 मार्च के लिए संसाधन व्यक्ति के रूप में डॉ श्रद्धा शिवानी-डीन पूर्व छात्र एवं अंतर्राष्ट्रीय संबंध बीआईटी मेसरा, डॉ एस रॉय-बीआईटी मेसरा और डॉ तपोष घोषाल-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित प्रबंधन सलाहकार थे। अंतिम दिन का उद्देश्य निर्णय लेने की अंतदृष्टि के लिए डेटा विश्लेषण के लिए एक शीर्ष से नीचे रणनीतिक दृष्टिकोण प्रदान करना था। कार्यशाला समन्वयक डॉ सोमनाथ मुखर्जी ने कार्यशाला की प्रगति की जानकारी दी और सत्रवार निष्कर्षों पर प्रकाश डाला। निदेशक (प्रभारी)-बीआईटी मेसरा (लालपुर) ने कार्यशाला को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और सभी संकाय सदस्यों से इस तरह की कार्यशाला और कार्यक्रमों की योजना बनाने का आग्रह किया। मुख्य अतिथि डॉ तपोश घोपाल प्रतिभागियों और आयोजकों की ऊर्जा और प्रेरणा से अभिभूत दिखे। डॉ घोषाल ने पाठ्यक्रम डिजाइन की सराहना की और आगे भी इसी तरह के शिक्षण सत्रों की शुभकामनाएं दीं। इससे पहले कार्यशाला का उद्घाटन बीते 15 मार्च को बीआईटी मेसरा के डीन आॅफ फैकल्टी अफेयर्स (डोओएफए) डॉ अशोक शेरोन ने किया था।