sunil
रांची: सीएमपीडीआई के परिसर में कोयला मजदूर यूनियन (सीएमयू) की ओर से धूमधाम एवं उल्लासपूर्वक होली मिलन समारोह का आयोजन बुधवार को किया गया। इस मौके पर जेबीसीसीआई सदस्य रमेन्द्र कुमार तथा कोल इंडिया के वेलफेयर बोर्ड के सदस्य एवं सीएमयू के अध्यक्ष अशोक यादव ने सभी कोयला कर्मियों को उमंग एवं उत्साह का पर्व होली की हार्दिक बधाई दी और कहा कि आप सभी लोग अपने परिवार जनों के साथ खुशीपूर्वक होली पर्व का आनंद उठाएं।इस मौके पर सीएमपीडीआई के निदेशक शंकर नागाचारी, निदेशक अच्युत घटक, क्षेत्रीय संस्थान-3, रांची के क्षेत्रीय निदेशक जयंत चक्रवर्ती, महाप्रबंधक संजय कुमार दुबे, अन्य महाप्रबंधक व विभागाधय्क्षगण, निदेशक के तकनीकी सचिव पी0के0 शरण, निदेशक के तकनीकी सचिव प्रमोद कुमार, कोयला मजदूर यूनियन के महामंत्री सतीश कुमार केशरी, कामरेड के0बी0 शिरोमणि, अमरदीप, आर0ए0 ठाकुर सहित बड़ी संख्या में सीएमपीडीआई एवं सीसीएल कर्मियों एवं ठेकाकर्मियों ने होली मिलन समारोह में हिस्सा लिया।