Kamesh Thakur
रांची: लोअर बाजार थाना पुलिस ने मारपीट करने केआरोप में तीन महिला सहित पांच अभियुक्तो को गिरफ्तार किया हैं। 2018 में इन पांचो आरोपियों ने इसलाम नगर में एक व्यक्ति के साथ मारपीट करने और चाकु से मारकर घायल कर दिया था। इन सभी पांचो आरोपियों ने पांच वर्षो से फरार चल रहे थे। इस मामले में कोर्ट ने वारंट जारी किया था। वारंट जारी होने के बाद लोअर बाजार थाने की पुलिस फरार आरोपियों की गिरफ्तार के लिए छापामारी कर रही थी। लोअर बाजार थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर इसलाम नगर से खतीजा खातून, मौना खातून, नीलू खातून सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल।