मार्शल आर्ट सितोरियू ने कराटेकारों को दिया मार्शल आर्ट का विशेष प्रशिक्षण

360° Health Sports

Eksandeshlive Desk

भुरकुंडा (रामगढ़): मार्शल आर्ट सितोरियू कराटे डू फेडरेशन आॅफ इंडिया झारखंड शाखा के तत्वावधान में रविवार को भुरकुंडा पंचायत भवन में करातेकारों को कराटे का विशेष प्रशिक्षण को ले शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्रशिक्षक सेंसाई कंचन दास ने कराटेकारो को काता, कुमिते, किक, फाईट सहित अन्य तकनीक के गुर सिखायें। उन्होने बताया कि शिविर में विभिन्न बेल्ट प्राप्त करने वाले उभरते कराटेकारो को ट्रेनिंग दिया गया। प्रशिक्षण प्राप्त करने वालो में आमिनी कुजूर, रेयांश राज, शिवांश राज, विकास बांध भारती, अनामिता कुमारी, आस्था सिंह शामिल है।