मारवाड़ी कॉलेज के छात्र रजिक रहमानी को इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में मिला प्रथम पुरस्कार

360° Ek Sandesh Live

रांची : BIT मेसरा और AICGG द्वारा आयोजित इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन ‘ऑर्गेनिज्मल एंड एनवायरनमेंटल जीनोमिक्स’ के पोस्टर प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता में मारवाड़ी कॉलेज के MSc Biotech के विद्यार्थी रजिक रहमानी को प्रथम पुरस्कार मिला.उनका शोध – कैसलपिनिया सप्पन (सप्पन लकड़ी) अर्क का उपयोग करके एमएनओ 2 नैनोकणों का हरित संश्लेषण और टमाटर में फ्यूसेरियम विल्ट के खिलाफ एंटीफंगल प्रभावकारिता की इन-सिलिको भविष्यवाणी. इस उपलब्धि पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार ने रज़िक रहमानी को प्रोत्साहित किया. प्राचार्य ने कहा कि मास्टर्स के साथ-साथ शोध में रुचि और अपनी अग्रिम भागीदारी से अपने कैरियर को आरएंडडी की ओर ले जा सकते हैं. आपके जैसे प्रतिभाशाली छात्रों को देखकर अन्य छात्र भी शोध में आगे आएं और नए कीर्तिमान हासिल करें. इस उपलक्ष्य में बायोटेक के समन्वयक डॉ. राजीव रजक, डीएसडब्ल्यू – डॉ. तरूण चक्रवर्ती, परीक्षा नियंत्रक डॉ. उमेश कुमार, डॉ. पिंकी राज साहू, सहायक प्रो. सृष्टि कुमारी, डॉ. स्वाति, डॉ. सलोनी और प्लेसमेंट सेल से अनुभव चक्रवर्ती ने उपस्थित रहकर विद्यार्थी का मनोबल बढ़ाया.

Spread the love