sunil Verma
बीबीए बीसीए कोर्स में 25%सीट की वृद्धि की जाए
रांची : अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) का प्रतिनिधिमंडल मारवाड़ी महाविद्यालय के अध्यक्ष विशाल कुमार यादव के नेतृत्व मे मारवाड़ी महाविद्यालय के प्राचार्य श्री मनोज कुमार से मुलाकात कर उन्हें मांग पत्र सौंपते हुए मारवाड़ी महाविद्यालय में मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई एवं बीसीए , बीबीए सीटों की संख्या 25% वृद्धि करने के मांग की। मांग पत्र सौंपते हुए मारवाड़ी महाविद्यालय के अध्यक्ष विशाल कुमार यादव ने कहा मारवाड़ी महाविद्यालय में मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई शुरू होने से उन छात्र-छात्राओं को फायदा पहुंचेगा जो छात्र-छात्राएं मासकॉम एवं जर्नलिज्म की पढ़ाई में रुचि रखते हैं, और आगे चलकर इसी क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं। अभी फिलहाल रांची विश्वविद्यालय में कुछ गिने चुने जगह पर ही मास्कॉम की पढ़ाई होती है जिसके चलते बहुत सारे छात्र-छात्राएं जो कि इस क्षेत्र में रुचि रखते हैं लेकिन वह चाह कर भी पढ़ाई से वंचित रह जाते हैं। वहीं दूसरी और बीवीए एवं बीसीए की सीटों में 25% के वृद्धि की मांग की गई जिससे कि जायदा से ज्यादा छात्र-छात्राओं को इन विषय में पढ़ने का मौका मिल सके और वह छात्र-छात्राएं इस मौके का लाभ लेकर अपनी सुनहरी भविष्य की ओर अग्रसर हो। वहीं मौके कर मौजूद मारवाड़ी महिला महाविद्यालय की अध्यक्ष रूपी प्रवीण ने कहा की जल्द ही इन सभी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो छात्र आजसू आंदोलन के लिए बाध्य होगी। मारवाड़ी महाविद्यालय के प्राचार्य श्री मनोज कुमार ने कहा की उपरोक्त सभी मांगों पर जल्द से जल्द छात्र हित को ध्यान रखते हुए छात्र हित में निर्णय लिया जाएगा।
प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से: विशाल कुमार यादव, रूफी परवीन, तम्मना, अनमोल, साहिल, गुंचा कमर के अलावा कोई सदस्य