मारवाड़ी युवा मंच रांची समर्पण शाखा ने किया रक्तदान कैंप का आयोजन

360°

Eksandeshlive Desk

रांची : मारवाड़ी युवा मंच रांची समर्पण शाखा द्वारा रक्तदान पखवाड़ा के अंतर्गत दो रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। प्रथम शिविर का आयोजन ओकावा शोरूम हरमू रोड के परिसर में किया गया। द्वितीय शिविर का आयोजन कोकर इंडस्ट्रीयल एरिया में संपन्न हुआ। दोनों शिविर के माध्यम से कुल 25 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।

रक्तदान प्रभारी पायल जैन, संयोजिका कोमल पोद्दार, रोजी खंडेलवाल ने पूरे कार्यक्रम कॉल लाइनअप किया। रक्तदाताओं संस्था की तरफ से सर्टिफिकेट दिया गया। साथ ही सबको जूस और फल भी दिया गया। यह शिविर का कार्य सेवा सदन और सदर अस्पताल के चिकित्सक के सहयोग से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में अध्यक्ष पूजा अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष श्वेता भाला, शुभा अग्रवाल, रोजी खंडेलवाल, कोमल पोद्दार, पिंकी शर्मा और अन्य सदस्य मौजूद थीं। यह जानकारी मीडिया प्रभारी सरिता बथवाल ने दी।

Spread the love