Eksandeshlive Desk
लातेहार/महुआडांड़: भारतीय स्टेट बैंक महुआडांड़ के माध्यम से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ लाभुक को दिया गया। लिली आजीविका सखी मंडल से जुड़ी स्वाति कुजूर की बीमारी से मौत हो गई थी , मृत्यु के बाद उसके पति सिलबियानुस कुजूर को बीमा क्लेम सेटलमेंट के तहत 2 लाख रुपये की राशि प्रदान किया गया। स्वाति टोप्पो का बीमा बैंक सखी द्वारा करवाया गया था पत्नी की असमय मृत्यु के बाद तकनीकी कारणों से बार-बार बीमा दावा रिजेक्ट हो जा रहा था , बैंक सखी के प्रयासों से बीमा की राशि उनके नॉमिनी को दिया गया। बीपीएम तेजू खेरवार , बीपीओ एफआई सुजीत कुमार , शाखा प्रबंधक बी लकड़ा ने संयुक्त रूप से प्रतीकात्मक चेक सौंपा। मौके पर उज्ज्वल मुंडा, हिमांशु पन्नाक्ष, बैंक सखी रूबी मिंज , एफएलसी आरपी सरिता कुमारी , समेत एसटीआई के अन्य कर्मचारी व समन्वयक संजय यादव उपस्थित थे।