पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन समिति की बैठक हुई आयोजित

360° Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

लातेहार: बनहरदी कोयला खनन परियोजना की प्रारंभिक परियोजना स्तरीय पुनर्वास व पुनर्स्थापना समिति की बैठक आज उपायुक्त हिमांशु मोहन की अध्यक्षता में आयोजित की गयी।
बैठक में भूमि अर्जन अधिनियम 2013 के प्रावधानों के अनुरूप पुनर्वासन व पुनर्व्यवस्थापन के संबंध में चर्चा की गई। उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा आवश्यक सुझाव भी दिए गए। बताया गया कि प्रभावित परिवारों को मकान से वंचित होने की स्थिति में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत न्यूनतम 50 वर्गमीटर का निर्मित मकान उपलब्ध कराया जायेगा। प्रभावित परिवार को मकान नहीं लेने की स्थिति में निर्मित मकान के बदले मकान के समतुल्य राशि प्रदान किया जायेगा।
बैठक में विधायक लातेहार बैद्यनाथ राम द्वारा परियोजना अधिकारियों को स्थानीय पंचायत व स्थानीय नागरिकों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करने की बात कही गई ताकि कार्य की प्रगति में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो सके। इस अवसर पर स्थानीय पंचायतों के मुखिया ने भी अपने सुझाव रखें। बैठक के दौरान बनहर्दी कोयला खनन परियोजना के अन्तर्गत अर्जित होने वाली भूमि के दर निर्धारण के संबंध में तथा पुनर्वास एवं पुनर्स्थापना नीति के अनुसार पुनर्वास सुविधा से संबंधित चर्चायें विस्तृत रूप से की गई। बैठक में सांसद प्रतिनिधि विनीत मधुकर, विधायक प्रतिनिधि प्रभात कुमार, जेएमएम जिला अध्यक्ष लाल मोतीनाथ शाहदेव, परियोजना प्रस्तावक राजीव रंजन अपर महाप्रबंधक बनहरदी कोयला खनन परियोजना एम. चंद्रसेगर, अपर महाप्रबंधक खनन आरबी सिंह प्रबंधन खनन, सिद्धार्थ शंकर उप महाप्रबंधक खनन, अमरेश चंद्र राहुल उप महाप्रबंधक खनन, जीवनेंदु महापात्र प्रबंधक खनन एवं ग्राम प्रधान एवं कमेटी के अन्य सदस्य गण उपस्थित थे।