प्रतापपुर में निकला विजय जुलूस, हजारों लोग हुए शामिल
अजय राज
प्रतापपुर(चतरा): चतरा विधानसभा सीट पर शानदार जीत दर्ज करने तथा तीसरी बार विधायक बनने के बाद एनडीए गठबंधन दल से लोजपा विधायक जनार्दन पासवान रविवार को अपने हजारों समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं के साथ चतरा के ईटखोरी स्थित भद्रकाली मंदिर पहुंचे तथा माथा टेका। विधायक श्री पासवान ने माता भद्रकाली मंदिर सहित पंचमुखी मंदिर, श्री राम मंदिर एवं सहस्त्र शिवलिंग का दर्शन कर पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना किए तथा क्षेत्र के सुख शांति एवं तरक्की के लिए प्रार्थना किया तथा आशीर्वाद लिया। इसके पश्चात् विधायक श्री पासवान प्रतापपुर पहुंचे तथा विजयी जुलूस में शामिल हुए। भव्य रूप से निकाले गए बिजयी जुलूस में खुले वाहन में उनके साथ प्रतापपुर भाग एक जिला परिषद प्रतिनिधि संतोष कुमार राणा भी मौजूद रहे तथा उनलोगों ने हाथ हिला कर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया तथा हाथ जोडकर जनता मालिक को प्रणाम किया तथा उनके आशीर्वाद के लिए दिल से धन्यवाद दिया। बिजयी जुलूस में प्रतापपुर, रामपुर, बभने टंडवा, जोगियारा सहित कई पंचायत से भारी संख्या में समर्थक एवं कार्यकर्ता पहुंचे तथा पूरे प्रतापपुर शहरी क्षेत्र सहित बभने, सोनवर्षा, गुरिया रामपुर, कसमार, जोगियारा आदि गांवों का भ्रमण किया। इस दौरान लोगों ने जमकर आतिशबाजी की पटाखें फोड़े तथा डीजे की धुन पर जमकर नाचा। इससे पहले ईटखोरी मंदिर में दर्शन एवं पूजा पाठ के पश्चात पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए तीसरी बार विधायक बने जनार्दन पासवान ने कहा की चतरा में निश्चित रूप से भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा। पूर्व मंत्री की संपति की जांच ईडी आदि एजेंसियों से कराई जाएगी और अफसरशाही को आम जनता पर हावी नही होने दिया जाएगा।