Eksandeshlive Desk
कुमार कुलदीप
चतरा : झारखंड सरकार द्वारा शिक्षक की बहाली में गाड़ीलौंग पंचायत के ग्राम कामता निवासी मौलाना इफ्तेखार आलम पिता अजीज अंसारी को नियुक्ति की गई। जिसको लेकर मौलाना इफ्तेखार को गांव के बुद्धिजीवीयो एवं समाजसेवियों के द्वारा गर्म जोशी के साथ अंग वस्त्र,गुलदस्ता वा पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। नियुक्त हुए मौलाना इफ्तेखार आलम ने समाजसेवियों के बीच कहा की अपने समाज में सुधार लाने के लिए मैं बढ़-चढ़कर हिस्सा लूंगा एवं शिक्षा के जगत पर विशेष जोर डाला।मौके पर पंचायत के मुखिया मुखिया पति सह समाजसेवी सुभान मियां, अमानत हुसैन, मनीर आलम, रोशन अंसारी,असलम अंसारी तस्दीक आलम जसमुद्दीन अंसारी मोहम्मद फारूक मोहिबअंसारी जियाउल अंसारी साजिद अंसारी मोइन अंसारी समेत कई लोग मौजूद थे।